भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने प्रियंका गांधी से की मांग कांग्रेस सरकार को दे सड़क निर्माण के निर्देश

101

कांग्रेस सरकार कोलियारी ,खरेंगा,दोनर,जोरातराई सड़क निर्माण का वादा करे पूरा। जनता की मांग व् समस्याओ पर सरकार नहीं दे रही ध्यान शायद अपने राष्टीय नेत्री के निर्देश का करे पालन

धमतरी | भाजपा प्रदेश मंत्री रामू जगदीश रोहरा ने एक बार फिर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित कोलियारी, खरेंगा, दोनर, जोरातराई सड़क निर्माण की मांग को दोहराया है.उन्होंने कहा कि स्थानीय व् प्रदेश के कांग्रेस नेता या तो उक्त मार्ग का निर्माण नहीं करवाना चाहते है या फिर वे निर्माण हेतु सक्षम नहीं है इसलिए चुनाव के दौरान सत्ता आते ही सड़क निर्माण का वादा करने के बाद भी अब तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया है.ऐसे में रोहरा ने आज जगदलपुर आ रही राष्टीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से कोलियारी, खरेंगा, दोनर, जोरातराई सड़क निर्माण की मांग की है |

स्थानीय कांग्रेस के नेता तो इस मांग को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं शायद प्रियंका गांधी का निर्देश मिल जाए तो कांग्रेसियो को अपना वादा याद आ जाये.कांग्रेसी नेताओ को सिर्फ अपने राष्टीय नेताओ के आवभगत से मतलब है प्रदेश की जनता की परेशानियों को नजरअंदाज कर कांग्रेस सरकार अपने नेताओ के कदमो तले फूल बिछा रहे हैं.सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए इसे नए सिरे से बनाने व चौड़ीकरण की मांग दर्जनों गांव के लोग कर रहे हैं। चुनाव के पूर्व तो कांग्रेसियो ने इस मुद्दे को खूब उछाला और जनता से वादा किया कि सत्ता आते ही उनकी मांग पूरी की जाएगी लेकिन आज साढ़े चार साल बीत चुके हैं अबतक सड़क की स्थिति में न तो सुधार हो पाया न ही निर्माण हो पाया.इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस नेताओ ने सिर्फ चुनावी लाभ लेने झूठे वादे किये थे जनता इनके झूठ को समझ चुकी है इसलिए स्वयं आंदोलन करने मजबूर है बाउजूद इसके इस मांग को पूरा नहीं किया जा रहा जो कि भूपेश सरकार और स्थानीय कांग्रेस नेताओ को उदासीनता को दर्शाता है.पूर्व जब कांग्रेस का राष्टीय सम्मलेन हुआ था एक ओर भूपेश सरकार और पूरा कांग्रेस संगठन अपने नेताओ के आगेपीछे घूम रहा था उनके स्वागत में जुटा था दूसरी ओर क्षेत्र की जनता उक्त सड़क निर्माण की मांग करते सड़क पर थी.आज भी स्थिति नहीं बदली आज भी जनता की मांग यथावत है और दूसरी ओर कांग्रेस सरकार ने पूरे सिस्टम को अपने राष्टीय नेत्री प्रियंका गांधी के स्वागत और व्यवस्थाओ ने लगा रखा है.वैसे भी प्रदेश सरकार अपने दिल्ली वाले नेताओ के इशारे पर ही चलती है इसलिए एक बार पुनः प्रियंका गांधी से उन्होने सड़क निर्माण की मांग को दोहराया है ताकि क्षेत्र की जनता जो सालो से उक्त जर्जर मार्ग में जान हथेली पर लेकर चल रही है उससे राहत मिल सके.