भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने धमतरी के विभिन्न वार्डों में एसआईआर प्रक्रिया की बी एल ए 2 से प्रगति की ली जानकारी

2

महात्मा गांधी वार्ड,गोकुलपुर वार्ड में कार्यों की गति की समीक्षा कर बीएलए एवं बीएलए 2को त्रुटिरहित समय सीमा पर पूर्ण करने में सहयोग करने की बात कहीं

धमतरी | जिले में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया के तहत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रंजना साहू ने धमतरी के शहरी क्षेत्र के गोकुलपुर वार्ड के बूथ क्रमांक दो 114-115,महात्मा गांधी वार्ड के 116-117 एवं ब्राह्मण पारा में एसआईआर का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ बी एल ए एवं बी एल ए 2 से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली और समय सीमा में त्रुटिरहित सत्यापन और शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने के सहयोग करने की बात कही। श्रीमती साहू ने कहा यह कार्य आज सबसे महत्वपूर्ण कार्य है इसकी जिम्मेदारी प्रशासन के साथ नागरिकों की भी उतनी ही है ताकि भविष्य के एसआईआर में अगली पीढ़ी को तकलीफ़ ना हो,और इससे फर्जी मतदाताओं का चिन्हांकन होगा और स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण में महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध होगा,जैसे फसलों को कीटाणुओं से बचाने के लिए कीटनाशक जरूरी है, वैसे ही देश की मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं को बाहर करने के लिए S.I.R जरूरी है।उक्त अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय मंत्री विजय साहू,मंडल अध्यक्ष पवन गजपाल,भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिन्दूजा,पार्षद गण ईश्वर सोनकर,गजेंद्र कंवर,पूर्व पार्षद महेश साहू,पूर्व पार्षद शारदा साहू,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती मेश्राम,मितानिन मुक्ति रानी साहू,अभिषेक कंवर,दुर्गा साहू,योगेश साहू,गीतांली साहू उपस्थित रहे।