
धमतरी | गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है, उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्री गणेश जी सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, बुद्धि और शांति प्रदान करते हैं। यह पर्व हम सभी को एकता, भक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करता है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि गणेश चतुर्थी केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी आस्था और परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस पर्व को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए मनाएं और स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित मिट्टी की प्रतिमाओं को प्राथमिकता दें। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और विकास के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर भी बल दिया।