भाजपा ने कविता पर लगाए गंभीर आरोप

21

राज्य निर्वाचन आयोग से की निर्वाचन निरस्त करने की मांग

धमतरी । धमतरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के अंतर्गत ग्राम गुजरा में चुनाव के पहले अर्ध रात्रि को जिला पंचायत प्रत्याशी कविता बाबर के पति योगेश बाबर एवं उनके साथियों के द्वारा 2 गाड़ियों में खुले आम चुनाव प्रचार करते और गांव में लोगों को साड़ी , नगदी एवं अन्य सामग्री बांटते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ा। गाड़ी के अंदर से बड़ी तादाद में मतदाताओं को प्रलोभन के रूप में दी जाने वाली सामग्री के साथ साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 की प्रत्याशी कविता योगेश बाबर के चुनाव प्रचार के पैंफलेट और अपील इत्यादि निकलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया। गाड़ी में खुद प्रत्याशी का पति और उसके साथी मौजूद थे जिसका वीडियो और फोटो भी स्थानीय लोगों ने बनाया। जिला पंचायत प्रत्याशी के पति एवं उनके साथियों द्वारा प्रलोभन दिए जाने के मामले की शिकायत राकेश साहू के द्वारा सर्वप्रथम रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित थाने में की गई। थाने की ओर से वाहन सहित उसमें रखी गई सामग्री की जब्ती बनाई गई।

शिकायतकर्ता की ओर से निर्वाचन अधिकारी से इस संबंध में कार्यवाही करने की मांग की गई। दूसरे दिन चुनाव में भी कविता योगेश बाबर के पति और उनके साथियों द्वारा मतदाताओं को डराने धमकाने का प्रयास किया गया। अनेक मतदान केंद्रों पर बलात प्रवेश और धक्का मुक्की इत्यादि करने का प्रयास भी किया गया। इस प्रकार की घटना से क्षुब्ध होकर भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार सुबह इस पूरी घटना की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की। साथ ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें भी ज्ञापन सौंपा गया। उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग जाकर उनसे तत्काल निर्वाचन निरस्त करने की मांग की गई। भाजपा जिले के शीर्ष नेता अजय चंद्राकर, रामू रोहरा, रंजना साहू सहित राजेंद्र शर्मा, कविंद्र जैन, दयाराम साहू, चेतन हिंदुजा, डेनिस चंद्राकर इस घटना के सभी पहलुओं पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं। भाजपा का कहना है कि इस तरह खुलेआम कदाचरण करना, मतदाताओं को प्रलोभन देना, उनको डराना धमकाना गंभीर निर्वाचन अपराध है ऐसी स्थिति में निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराना कदापि संभव नहीं है अतः राज्य निर्वाचन आयोग से तत्काल इस निर्वाचन को रद्द करने की मांग भाजपा ने की है। इस मामले को लेकर आयोग ने सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर न्याय संगत निर्णय लेने की बात कही है।