भाजपा की चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा नगरी विधानसभा के विभिन्न गांव के गौठान में पहुंचे

102

धमतरी । भाजपा की चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान की शुरुआत 20 मई से किया गया जा जिसमे भाजपा ने हर गौठान का दौरा कर कथित घोटाले की पोल खोलने का ऐलान किया है। इस अभियान को लेकर धमतरी पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा नगरी विधानसभा में क्रमशः ग्राम बांधा, राजपुर, कोटाभर्री गांव के गौठान पहुंचे। गौठान के पास न तो गाय थी और न ही गाय का गोबर खरीदा और मवेशियों की देखभाल की कोई व्यवस्था नहीं थी। श्री चोपड़ा आरोप लगाया कि राज्य सरकार नरवा गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना लेकर आई है, जिसके तहत गौठानों का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए राज्य भर में 1,300 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 9,790 गौठानों में से कुछ ही मॉडल गौठान कार्यरत हैं।

भूपेश सरकार के द्वारा ₹2 प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा गया और वर्मी कंपोस्ट के नाम पर कंकड़-पत्थर मिलाकर वही गोबर ₹10 प्रति किलो की दर से जबरन किसानों को बेचा गया। यह गोबर खरीदी के नाम पर ठगी हैं इस कार्यक्रम में साथ में मण्डल अध्यक्ष मोहन नाहटा, मंत्री राजेन्द्र गोलछा, मण्डल संयोजक नागेन्द्र शुक्ला, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र नेताम, मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू, प्रवीण साहू धमतरी, दिग्विजय सिंह ध्रुव, जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी, कार्तिक विश्वकर्मा, सन्तोष चौहान, हिम्मन सूर्यवंशी, दयाराम नेताम, गौतम चन्द्रवँशी, सन्तोष निषाद समस्त भाजपा के सदस्य उपस्थित थे।