भाजपा का धरना प्रदर्शन 22 को

433

धमतरी|  जिले में पहले रेत और शराब माफियाओं का आतंक, उसके बाद लुटेरों और तस्करों की दादागिरी के विरोध में तथा सत्ता से जुड़े लोगों के दबाव में निर्दोष और बीमार भाजपा कार्यकर्ताओं पर जबरिया पुलिसिया कार्यवाही की जा रही है | इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे से संध्या 5 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन  करेगी ।

इस मामले  को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार, कविन्द्र जैन ने एसपी BP राजभानु से  मुलाक़ात की और धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी | कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर तथा विधायक श्रीमती रंजना साहू  प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे  |