भाजपा आजीवन सहयोग निधि संग्रहण के काम मे धमतरी जिला अव्वल,प्रदेश भाजपा की बैठक में हुआ जिले की टीम का सम्मान

190

धमतरी |भारतीय जनता पार्टी अपनी परंपरा के अनुसार पार्टी संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिये अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आजीवन सहयोग निधि के रूप में धनराशि एकत्र करती है। इस वर्ष लगभग 5 वर्षों के अंतराल के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिलों को एक बड़ा लक्ष्य दिया है। पार्टी नेतृत्व ने शहरी मंडलों से 10 लाख रुपये और ग्रामीण मंडलों से प्रति मंडल 5 लाख रुपये अजीवन सहयोग निधि के रूप में एकत्र करने का लक्ष्य दिया है।

विगत 7 फरवरी को प्रदेश के कद्दावर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं अजय चंद्राकर एवं संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने जिले की बैठक लेकर इस अभियान की शरुआत की। इस अभियान को जिला संगठन ने सक्रियता के साथ आगे बढ़ाया। 9 मार्च को इस संबंध में प्रदेश में बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से अब तक इस कार्य की प्रगति की जानकारी ली गयी। धमतरी जिला इस कार्य मे पूरे प्रदेश में अग्रणी रहा। जिले के द्वारा अब तक कुल मिलाकर 55 लाख रुपये से अधिक के चेक और नगद राशि प्रदेश को जमा करा दिया गया है। इस शानदार उपलब्धि पर प्रदेश के द्वारा धमतरी जिले की आजीवन निधि संग्रहण समिति का अभिनंदन किया गया तथा धमतरी जिले के आजीवन निधि संग्रहण समिति के प्रभारी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर सहित जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, विधायक रंजना साहू, रामु रोहरा, कविन्द्र जैन, प्रकाश बैस,चेतन हिंदुजा, निरंजन सिन्हा, इंदर चोपड़ा, पिंकी शाह, सहित विधानसभा के प्रभारी भानु चंद्राकर, प्रीतेश गांधी, श्रवण मरकाम, कमल डागा एवं समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुये आशा व्यक्त की कि धमतरी जिला पूर्व की भांति इस बार भी लक्ष्य से अधिक धनराशि संग्रहण कर प्रदेश में अपनी विशिष्ट छाप बनाये रखने में सफल होगा।