
धमतरी | श्री गुजराती सांकृतिक मंडल एवं श्री गुजराती महिला मण्डल के तत्वाधान में भव्य आनंद मेला एवं एग्जिबिशन ( सेल) का आयोजन दिनांक 27 दिसंबर दिन मंगलवार को श्री हरदिया साहू समाज भवन में शाम 5 बजे किया गया है ।
आनंद मेला में लजीज एवं जायकेदार खाने पीने के स्टॉल्स एवम मजेदार गेम्स के साथ ही रहचुली झूला, राउंड झूला, जम्पिंग एवं मिकी माउस साथ ही मनोरंजक एवम आकर्षक प्रतियोगिता जैसे क्यूट बेबी ,मिस्टर इवनिंग, मिस इवनिंग, बेस्ट कपल, बेस्ट हेयर स्टाइल आदि इसके अलावा म्यूजिकल हाउसी एवम अन्य खेल कूद के गेम्स भी रखे गए है आयोजन समिति ने बताया कि यह आयोजन पुरे पारिवारिक माहौल में होगा जिससे परिवार सहित आने वालो को बहुत मज़ा आने वाला है समिति ने जनता से अपील कि है कि परिवार सहित आये एवं इस मेले का लाभ पुरे परिवार के साथ उठाए |


इस आयोजन में इडली,डोसा,पाँव भाजी,देशी नदी गुड,गुपचुप,पिज़्ज़ा,चना चटपटी,राबड़ी जलेबी के आलावा बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन का स्टाल लग रहा है जिससे मंगलवार का दिन खास होने वाला है |
इसके आलावा एग्जिबिशन में सुरभि खंडेलवाल द्वारा हर्बल प्रोडक्ट,कृति नागवानी द्वारा हर्बल प्रोडक्ट, रश्मि जैन द्वारा ज्वलरी के साथ ही जानकी गुप्ता,राधिका गाँधी,लक्ष्मी सोनी द्वारा भी विभिन्न सामानों का स्टाल भी लग रहा है |
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण डीजे डांडिया का भी आयोजन किया गया है।
इसके अलावा म्यूजिकल हाउसी एवम अन्य खेल कूद के गेम्स भी रखे गए है।






