
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को सौंपा निर्माण का जिम्मा, प्राक्कलन जल्द देने के दिए निर्देश
धमतरी| कुरूद विकासखंड के भखारा उप तहसील को हाल ही में पूर्ण तहसील का दर्जा देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गत 11 नवंबर को इसका वर्चुअल शुभारंभ किया। राज्य शासन द्वारा अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर मद से अब इसके लिए भवन बनाने 71.12 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। इसके मद्देनजर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने लोक निर्माण विभाग को इसका निर्माण एजेंसी बनाया है। उन्होंने साथ ही भवन बनाने के लिए प्राक्कलन जल्द से जल्द देने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण को दिए हैं।