बेटी को उपहार ग्रुप धमतरी की स्नेहिल पहल

12

जिला चिकित्सालय धमतरी में नवजात शिशुओं और नवप्रसूता माताओं को दिया गया उपहार केवल सामग्री नहीं, बल्कि समाज की संवेदना और सहभागिता का प्रतीक है — डॉ. रागिनी सिंह ठाकुर

धमतरी | बेटी को उपहार ग्रुप धमतरी द्वारा जिला चिकित्सालय धमतरी के प्रसूति एवं शिशु वार्ड में नवजात शिशुओं तथा नवप्रसूता माताओं के लिए स्नेह और अपनत्व से परिपूर्ण उपहार भेंट किए गए। यह मानवीय एवं संवेदनशील पहल जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रागिनी सिंह ठाकुर (MBBS, MD – Obstetrics & Gynaecology) के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।इस अवसर पर डिलीवरी वार्ड में Newly Born से लेकर पाँच दिवस तक के शिशुओं, साथ ही NRC में भर्ती कम वजन, निमोनिया एवं लगातार बुखार से पीड़ित बच्चों सहित कुल 48 नवजात शिशुओं को उपहार स्वरूप स्वेटर, टोपी, मोज़े, नेपकिन तथा तिल्ली-मूंगफली की चिकी के पैकेट भेंट किए गए। उपहार पाकर नवप्रसूता माताओं के चेहरों पर प्रसन्नता और संतोष स्पष्ट रूप से झलकता दिखाई दिया। ग्रुप की संयोजिका डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि उनकी मित्र श्रीमती संध्या अनिल जैन (रायपुर) द्वारा नवजात शिशुओं के लिए सुंदर एवं उत्तम गुणवत्ता के स्वेटर भेंट स्वरूप भेजे गए थे। ग्रुप के सहयोगी साथियों ने मिलकर इन्हें अन्य उपयोगी सामग्री के साथ आकर्षक गिफ्ट पैक के रूप में तैयार किया और जिला चिकित्सालय में माताओं एवं शिशुओं को स्नेहपूर्वक भेंट किया। उपहार पाकर माताओं ने मुस्कुराते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। ग्रुप की सदस्य श्रीमती रंजना ठाकुर ने इस पहल को अत्यंत आत्मसंतोष देने वाला अनुभव बताया, वहीं पायल खंडेलवाल एवं सुलेखा जोशी ने नवजात शिशुओं को नज़दीक से देखने और उनके लिए कुछ कर पाने के अनुभव को भावुक, सुखद एवं अविस्मरणीय बताया। इस स्नेहिल कार्य में जिला चिकित्सालय के सुरक्षा कर्मी भुवनेश्वरी ठाकुर एवं नर्सिंग स्टाफ लक्ष्मी गोटा का भी सहयोग प्राप्त हुआ, जिनके प्रति बेटी को उपहार ग्रुप धमतरी ने आभार व्यक्त किया।