बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश उत्सव एवं बिदाई समारोह का आयोजन किया गया

62

धमतरी | बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा महाविद्यालय के नवीन भवन सेमीनार हाॅल में प्रवेश उत्सव एवं बिदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य डाॅ. श्रीदेवी चौबे, अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डाॅ. मनदीप खालसा, प्राध्यापक, डाॅ. वेदवती देवांगन, डाॅ. तामेश्वरी साहू, अतिथि प्राध्यापक डाॅ. डेकेश्वरी मण्डावी एवं अर्थशास्त्र परिषद् के समस्त छात्र-छात्राएॅ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से किया गया, डाॅ. मनदीप खालसा ने नवगठित अर्थशास्त्र परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। एम.ए.-प्रथम सेमेस्टर, एवं एम.ए.-तृतीय सेमेस्टर एवं भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने सभी प्राध्यापकों का स्वागत किया गया तथा एम.ए.-तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा नवप्रवेशित व भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही मीना ने सभी प्राध्यापकों को मार्गदर्शन देने के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. मनदीप खालसा ने कहा कि वर्षभर के विभागीय कार्यक्रमों की रूपरेखा सत्र के प्रारंभ में तैयार कर समय पर संपादन किया जाना चाहिए इसके लिए उन्होंने मार्गदर्शन दिया। डाॅ. वेदवती देवांगन ने विषय ज्ञान के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय सहभागी रहने के लिए प्रेरित किया। डाॅ. तामेश्वरी साहू ने नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत् करते हुए बहुमुखी व्यक्तित्व विकास के लिए के लिए पढ़ाई के साथ-साथ शैक्षणेत्तर गतिविधियों में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गहन तार्किक अध्ययन पर बल देते हुए छात्र-छात्राओं को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। डाॅ. डेकेश्वरी मण्डावी अतिथि सहायक प्राध्यापक ने अर्थशास्त्र विषय के महत्व को बताते हुए सब उज्जवल भविष्य की कामना की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विविध रोचक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार एवं अनुभव साझा किये और उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल भानू देवांगन को चुना गया, मिस फे्रशर सीमा साहू एवं मिस्टर फ्रेशर नूरमणि साहू को बनाया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए रिसिका पंजाबी ने आभार व्यक्त किया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 18.10.2024 को अर्थशास्त्र परिषद का चुनाव किया गया। जिसमंे परिषद् की अध्यक्ष मीना साहू, एम.ए.-तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष मीनाक्षी चन्द्राकर, एम.ए.-प्रथम सेमेस्टर, सचिव रवि कुमार, एम.ए.-तृतीय सेमेस्टर, उपसचिव ऐश्वर्य, एम.ए.-प्रथम सेमेस्टर, कार्यकारणी परिषद् के सदस्य लक्की बघेल, नेहा निर्मलकर, अनुराग जैन, मोनिका लालवानी, मोनिका नागवंशी, प्रदीप, केश कुमार, ओम मरकाम, राहुल, ताराचंद, नितेश, दीप्ति, रेणुका, प्रीति, ईश्वरी, नूरमणी, हेमलता, सोनल सोनी, सीमा साहू, अन्नपूर्णा, तनुजा, तामेश्वरी, हेमेश्वरी, पल्लवी आदि शामिल है।