बिलाई माता मंदिर के बाजू “धमतरी नीर” का निरीक्षण कर जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश

659

धमतरी | विंध्यावासनी वार्ड में बिलाई माता मंदिर के पास का धमतरी नीर (सार्वजनिक शुद्ध पेयजल) बन्द शटर और अव्यवस्था को पार्षद कमलेश सोनकर ने नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी को बताया जिस पर निरीक्षण करने हाशमी विंध्यावासनी वार्ड में स्थित धमतरी नीर पहुंचे और जल विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी को बुलाकर शटर खुलवाए और श्रद्धालुओं को एवं आने-जाने वाले और आसपास के लोगों को शुद्व पेयजल सुचारू रूप से मिले इसके लिए धमतरी नीर की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने कहा|

लीकेज पाइप को सुधारने और नया टोटी लगाकर पानी टँकी की सफाई करने एवं कमरे और पानी इस्तेमाल करने वाले जगह के आसपास साफ-सुथरा रखने और मरम्मत एवं पानी एकत्रीत ना हो ऐसा नाली बनाने जल विभाग के उप अभियंता कामता प्रसाद नागेंद्र एवं सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर और कर्मचारियों को निर्देशित किये।इस मौके पर जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी के साथ वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर और जल विभाग की सदस्य एवं सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड की पार्षद लुकेश्वरी साहू और धमतरी नीर की देखरेख करने वाले कर्मचारी अनुज उपस्थित थे।