
धमतरी | बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में कंडेल नहर सत्याग्रह के प्रणेता एवं धमतरी अंचल के विख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि मनाई गई। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमवती ठाकुर एवं प्राध्यापकों एवं स्टाफ द्वारा महाविद्यालय के उद्यान स्थित बाबूजी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबू जी का पुण्य स्मरण किया गया।उल्लेखनीय है कि बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ अंचल के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। उनका जन्म धमतरी नगर के समीप स्थित ऐतिहासिक ग्राम कंडेल में 28 फरवरी 1889 ई को हुई थी बाबूजी का निधन 18 जुलाई 1976 ई को हुआ था। वह कंडेल ग्राम के मालगुजार थे और उन्होंने स्वयं के खर्चे से स्कूल खोलकर शिक्षा के माध्यम से लोगों में विदेशी शासन के खिलाफ चेतना जागृत किया था । खादी केंद्र की स्थापना कर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ अंग्रेजी माल के बहिष्कार करके विदेशी हुकूमत का विरोध करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा स्वास्थ्य राजनीतिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक विविध गतिविधियों में बाबूजी की बड़ी भूमिका रही है । आज उनके पुण्यतिथि पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षिक अशैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा उन्हें भावविनी श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर डाॅ.चंद्रिका साहू, श्रीमती ग्रेस कुजूर, प्रोफेसर एनएस देहारी, डाॅ सरला द्विवेदी,प्रोफेसर दुर्गेश प्रसाद ,प्रोफेसर कोमल प्रसाद ,डॉ सपना ताम्रकार डॉ वेदवती देवांगन, तामेश्वरी श्रीमती जय श्री पञ्चाङ्गम डाॅ प्रेमनाथ भारती, प्रोफेसर अमर सिंह साहू,प्रोफेसर अमित साहू, डाॅ राकेश साहू , डाॅ डी आर टण्डन, डाॅ खेदूराम भारती, प्रोफेसर निरंजन साहू, श्री परमानन्द भोई, श्री संजय राठौर एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।