
गरियाबंद-रायपुर । उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में वन विभाग द्वारा शिकारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने बीजापुर से 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से बाघ का खाल बरामद किया है।
सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई में इंद्रावती अभ्यारण्य के उपनिदेशक धम्मशील गनवीर के अलावा गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले का विशेष योगदान रहा है। पिछले 20 दिनों में उदंती सीतानदी की एंटी पोचिंग टीम ने ओडिशा के सीमावर्ती 3 जिले के टीम के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई कर रही है. आरोपियों से मिली सूचना को आला अफसरों के साथ साझा कर नोडल अधिकारी आगे की रणनीति बनाते गए।