
बीजापुर | जिले में चल रहर बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनांक 17 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर में लिया जायेगा ।
बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत दिनांक 09.05.2022 से 09.06.2022 तक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की छानबीन, शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की कार्यवाही की गई । जिसमें कुल 100 अंको की शारीरिक दक्षता की कार्यवाही सम्पन्न की गई । उपरोक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात 269 पुरुष, 30 महिला, कुल 299 अभ्यर्थियों का नियमानुसार आगामी लिखित परीक्षा हेतु योग्य पाए गए । योग्य अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 50 अंको की होगी ।
दिनांक 17.07.2022 को होने वाले लिखित परीक्षा के लिए दिनांक 12.07.2022 से 15.07.2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीजापुर में शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र वितरित किया जायेगा । अभ्यर्थी कार्यालयीन समय 10.00 बजे से 05 बजे तक आकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए दिए गए प्रवेश पत्र जमा कर लिखित परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।
लिखित परीक्षा दिनांक 17.07.2022 को निर्धारित परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर में अभ्यर्थियों की प्रातः 08.00 बजे बायोमेट्रिक शिनाख्ती पश्चात ही परीक्षा केंद्र/कक्ष में प्रवेश दी जायेगी । सभी अभ्यर्थी समयावधि में उपस्थित होना सुनिश्चित करें । लिखित परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश अभ्यर्थियों को जारी प्रवेश पत्र में उल्लेख की गई है ।
उल्लेखनीय है, कि दिनांक 17.07.2022 को आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में माह अगस्त 2022 के प्रथम सप्ताह में 290 अंको का साक्षात्कार लिया जायेगा ।
बस्तर फाइटर्स आरक्षक पद पर भर्ती के उपरोक्त समस्त प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किया जाकर 15 अगस्त 2022 के कौरव अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों (शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं बोनस अंक के महायोग) के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी करने का लक्ष्य रखा गया है ।
जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि जिला बीजापुर अंतर्गत क्षेत्र की शांति सुरक्षा एवं विकास कार्यों सहित स्थानीय वनांचल के युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के मंशानुरूप एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आयोजित “बस्तर फाइटर्स आरक्षक” पद की भर्ती प्रक्रिया में बीजापुर जिला के स्थानीय अभ्यर्थियों (युवक -युवतियों) द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया जा रहा है ।