
धमतरी | भारत सरकार खेल विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे “Sunday of on Cycle” का विशेष संस्करण आयोजित किया गया है। यह साइकिल रैली पुलिस लाइन के सामने रुद्री चौक से प्रारम्भ होकर गंगरेल विश्राम गृह तक निकाली जाएगी। जिला खेल अधिकारी श्री पीयूष तिवारी ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साइक्लिंग जैसे सरल व्यायाम के माध्यम से हम न केवल खुद को फिट रख सकते हैं, बल्कि समाज में भी फिटनेस का संदेश प्रसारित कर सकते हैं। उन्होंने असुविधा से बचने हेतु प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि वे अपने साथ साइकिल अवश्य लेकर आएं।