फटाका दुकानों का निरीक्षण — महापौर रामू रोहरा ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा 

0

धमतरी । दीपावली पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा इंतज़ामों को देखते हुए नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा ने मिशन ग्राउंड स्थित पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने दुकानों में की गई सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन के साधन एवं सफ़ाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि — “त्योहार खुशियों का होता है, पर सुरक्षा सर्वोपरि है। पटाखा व्यापारी एवं खरीदार दोनों को सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। सभी दुकानें निर्धारित मानकों एवं दूरी का पालन करें, अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखें। निरीक्षण के दौरान निगम के अधिकारीगण एवं फटाका विक्रेता संघ के सदस्य उपस्थित रहे। महापौर ने सभी से स्वच्छता एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की |