प्रभारी मंत्री ने ग्राम सेमरा-डी में किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण:छत्तीसगढ़ सरकार जनहित में सकारात्मक कार्य लगातार करती रहेगी

757

धमतरी | प्रदेश के आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने  दोपहर जिले के प्रवास के दौरान धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सेमरा डी में दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें स्थानीय यात्री प्रतीक्षालय और जागृति चौक पर रंगमंच शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश के द्वारा

ऐतिहासिक रूप से निर्धारित समर्थन मूल्य पर किसानों धान खरीदी की जा रही है। यही नहीं, हरेली, तीजपर्व जैसे स्थानीय त्यौहारों के अवसर पर अवकाश की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार जनहित में लगातार सकारात्मक कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी, जो कि प्रदेश या देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में परिलक्षित हो रहा है। प्रभारी मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर स्कूल में अहाता निर्माण के लिए संबंधित विभाग के मंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महापौर श्री विजय देवांगन, धमतरी के पूर्व विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा, वरिष्ठ नागरिक श्री मोहन लालवानी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नीशु चंद्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इसके पहले, उन्होंने ग्राम हंकारा (डाही) में आयोजित आदिवासी समाज के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेकर समाज के वरिष्ठजनों से चर्चा की।