
ननकी, सौरभ, मोहन और सरला कोसरिया सहित नेताओं ने किया संबोधित
गांधी मैदान मे भाजपा की कांग्रेस बचाओ छत्तीसगढ़ बचाओ सभा मे उमड़े सैकड़ों लोग
धमतरी | भाजपा ने सोमवार को गांधी मैदान मे विधानसभा स्तरीय सभा का आयोजन किया। सभा मे वक्ता के रूप मे प्रदेश के बड़े नेता शामिल हुए। विधायक ननकी राम कंवर, सौरभ सिंह, सांसद मोहन मंडावी, सरला कोसरिया, हलधर साहू, राजीव पांडे सहित जिलाध्यक्ष शशि पवार, रामु रोहरा इत्यादि ने सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री आवास सहित छ्ग मे कांग्रेस की वादाखिलाफ़ी लूट और भ्रष्टाचार को लेकर सभी नेताओं ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। प्रदेश मे लाखों लोगों को स्वयं के पक्के आवास से वंचित करने वाली भूपेश सरकार को लेकर क्षेत्र की जनता मे खासा आक्रोश दिखा। गाँव गाँव तथा वार्ड वार्ड से हजारों की संख्या मे आवास से वंचित लोगों ने भूपेश बघेल के नाम पत्र लिख कर आवास की मांग करते हुए आवेदन जमा किया। नेताओं ने क्षेत्रवासियों को बताया कि जब तक छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार नही आ जाती यहाँ के निवासियों के आवास का सपना पुरा नही हो सकता। सभी ने इस बात को स्वीकार किया कि छत्तीसगढ़ मे केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल सके इसके लिए प्रदेश मे डबल इंजन की सरकार का होना अत्यंत आवश्यक है। सभा का संचालन कविन्द्र जैन एवं प्रकाश बैस ने किया। सभा के पश्चात भाजपाइयों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम मे अरविंदर मुंडी, रोहिताश मिश्रा, विथिका विश्वास, सरला जैन, अर्चना चौबे, हेमलता शर्मा, प्रितेश गांधी, महेंद्र पंडित, नेहरू निषाद, कमल डागा, श्यामा साहू, चेतन हिंदुजा, बालाराम साहू, खिलेश्वरी किरण, हेमंत माला, विजय साहू, ऋषभ देवांगन, हेमंत चंद्राकर, धनीराम सोनकर, विजय मोटवानी, दीपक गजेंद्र, जय हिंदुजा, बसंत गजेंद्र, आकाश गुप्ता, सूरज शर्मा, प्रकाश शर्मा, अमन राव, बल्ला चंद्राकर, अखिलेश सोनकर, निलेश लुनिया, मिश्री पटेल, देवेश अग्रवाल, नरेश यादव, पिंकू साहू, राकेश साहू, अनिल तिवारी, रुपाली ध्रूव, धनेश्वरी साहू, रामाधार यादव, पूर्णिमा बनपेला, अनिता यादव, सुशीला तिवारी, अज्जु देशलाहरे, रितेश नेताम, हेमंत बंजारे, श्याम लाल नेताम, विजय ठाकुर, हुलास राम साहू, रीतिका यादव, नम्रता माला पवार, मोनिका देवांगन, कल्पना रनसिंह, गीता शर्मा, नीलू रजक, संगीता जगताप, सरिता यादव, शिवदत्त उपाध्याय, अमित अग्रवाल, गंगा प्रसाद सिन्हा, राकेश चंदवानी, संतोष तेजवानी, भीमसेन साहू, जितेंद्र यादव, कमल नारायण ध्रुव, केशव साहू, राकेश सिन्हा, आनंद स्वरूप मेश्राम, मयाराम यादव, यतीश भूषण, खिलावन चंद्राकर, उमानंद कुंभकार, किशोर साहू, तेजराम साहू, कोमल यदु, शेखर सिन्हा, विनोद रणसिंग, टिक्की देवांगन, रिक्की गंगवानी, सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।






