पेन्टिंग में बयां किया पलायन करते मजदूरों का दर्द

1027

पेन्टिंग में बयां किया पलायन करते मजदूरों का

राजेश रायचुरा /आशीष मिन्नी

धमतरी । कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन ने सबसे बड़ी मुसीबत उन मजदूरों के लिए खड़ी की है जो दूसरे प्रदेशों में रोजी-रोटी की तलाश में जाते है। लॉकडाउन के चलते उन्हें न अपने घर लौटने कोई परिवहन साधन मिल रहा और न हि रहने पर्याप्त इंतेजाम हो पा रहा, ऐसे में मजदूर पैदल ही निकल पा रहे। दिल्ली, हरियाणा, यूपी में पलायन के कई मामले सामने आए है, पलायन करते इन मजदूरों के दर्द को वरिष्ठ

कांग्रेसी नेता और समाजसेवी गोपाल शर्मा ने पेंटिंग के माध्यम से बयां किया है। श्री शर्मा लॉकडाउन में घर पर रहते पेन्टिंग के माध्यम से न सिर्फ अपना समय व्यतीत कर रहे बल्कि मजदूरों की पीड़ा को भी सामने लाकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा रहे है।