
धमतरी । पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया।
25 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन धमतरी जिला पुलिस विभाग के अधिनस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाया गया और उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #NVD2023 के साथ अपलोड करने भी निर्देशित किया गया है।
सभी थाना चौकी के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को भी मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।