पुरखौती सम्मान यात्रा का जोरदार स्वागत सांकरा में

126

नगरी । आदिवासी पुरखौती सम्मान यात्रा सोनाखान शहीद वीरनारायण सिंह जी के पावन धरा से निकलकर गरियाबंद होते हुए सिहावा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, जहां मैनपुर से स्वागत करके साकरा पहुंची. सांकरा में ग्रामवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विकास मरकाम जी पूर्व विधायक मा. श्रवण मरकाम जी एवं अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र नेताम जी का जोरदार स्वागत किया गया।

विकास मरकाम जी ने सभा को संबोधित किया एवं सभी को बधाइयां दी। कार्यक्रम में जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, रामगोपाल साहू, श्यामन्त बिसेन जनपद सदस्य, ईश्वरी नेताम सरपंच कुम्हड़ा, बिमला ध्रुव सरपंच मेचका, जन्मेजय साहू, पवनकुमार साहू, गिरवर भंडारी, नागेंद्र बोर्झा, साधुराम साहू, ओमी ठाकुर, सुलोचना साहू, नरसिंग मरकाम, जनक साहू, रामेश्वर साहू, मीराबाई साहू, सती मरकाम, शकुन साहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे।