पीएम सूर्य घर योजना के तहत विभागीय एवं संघों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

10

पीएम सूर्य घर योजना के तहत विभागीय एवं संघों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

धमतरी | प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन को लेकर नगर निगम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महापौर श्री रामू रोहरा एवं आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से विद्युत विभाग, क्रेडा विभाग, चिकित्सक संघ, शिक्षक संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स, मेडिकल एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन तथा बिल्डर संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी प्रतिनिधियों को पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी दी गई तथा इसके लाभ, आवेदन की प्रक्रिया और तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि यह योजना आम नागरिकों के लिए सौर ऊर्जा को अपनाने का बेहतरीन अवसर है, जिससे बिजली बिलों में कमी आएगी और पर्यावरण की भी रक्षा होगी। आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल ने सभी संगठनों से योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की। बैठक में उपस्थित सभी विभाग एवं संघ पदाधिकारियों ने योजना को सफल बनाने में सहयोग का भरोसा दिलाया। नगर निगम द्वारा शीघ्र ही वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक हितग्राही योजना से लाभान्वित हो सकें। बैठक दौरान प्रोत्साहित होकर खुमान सिंह आकाशगंगा रुद्री रोड,दिनेश सोनकर गोकुलपुर,अजय पांडे गोकुलपुर हनुमंत नगर ने सहमति दी।