
छत्तीसगढ़ के विकास का बजट सिद्ध होगा 2025 का बजट : रंजना साहू
धमतरी | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने विधानसभा में विष्णुदेव साय सरकार की बजट जारी होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के विष्णु सरकार के बजट में “विकसित छत्तीसगढ़” का विजन दिखाई दे रहा है, जिसमें पहले बजट में शिक्षा पर ध्यान दिया गया था और इस बजट में छत्तीसगढ़ के विकास की गति को आगे बढ़ने पर ध्यान दिया गया है। छत्तीसगढ़ के विकास का बजट सिद्ध होगा 2025 का यह बजट, इसमें छत्तीसगढ़ के सभी संभागों को ध्यान में रखते हुए विकास की नई बजट पेश की गई है जिसमें पेट्रोल के वेट में कटौती, कर्मचारियों के लिए तोहफा दिए, पेंशन फंड में निवेश, सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन में नवीन भारत रक्षित वाहनी का गठन, स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती, बस्तर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का प्रावधान, डेयरी विकास, समग्र योजना में फण्ड का प्रावधान, कृषि पंपों के निशुल्क विद्युत प्रदाय हेतु योजना का शुभारंभ, शहरी क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों में विस्तार, स्वच्छता, पेयजल, नगरी निकायों में अधोसंरचना विकास कार्य के लिए प्रावधान, आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज का अपग्रेशन, नवीन शासकीय नर्सिंग कॉलेज का निर्माण, तीर्थ यात्रा योजना का विस्तार, फूड पार्कों का निर्माण, मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना जैसे अनेक विकास कार्य को ध्यान में रखकर यह बजट पेश की गई है यह बजट छत्तीसगढ़ में सुशासन की बजट है श्रीमती रंजना साहू ने आगे कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की देन छत्तीसगढ़ प्रदेश जिसमें हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के मूल सिद्धांत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ का बजट है।