पांच प्रतिशत डी ए मंजूर नहीं

271

धमतरी । साथियों केबिनेट में कर्मचारियों को 5 प्रतिशत डीए की घोषणा से कर्मचारियों में घोर निराशा है, किंतु कर्मचारियों की अन्य मांगों पर चर्चा नहीं किए जाना दुर्भाग्य जनक है ।

संयुक्त मोर्चा के घटक सदस्य तथा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्माऔर फेडरेशन के जिला संयोजक मुकेश पांडे, ने बताया कि” डीए कर्मचारियों का अधिकार है , और यह केंद्र के समान देय तिथि से ही एरियर्स सहित प्राप्त होना चाहिए ”

कर्मचारी अधिकारी संयुक मोर्चा की 7 जुलाई की ‌‌ प्रांत व्यापी जिला और ब्लॉक स्तर की हड़ताल यथावत रहेगी। साथियों से अपील है कि कल की जिला स्तरीय हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाए।