
धमतरी । इस युग के विश्वमित्र वेद मूर्ति तपोनिष्ठ युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण के संकल्प को साकार करने तथा हमारी देव संस्कृति ऋषि परंपरा एवं भारत को विश्व में जगतगुरु बनाने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा अनवरत प्रयास किया जा रहा है।
सौभाग्य एवं गौरव का विषय है कि आदिशक्ति वेद माता देव माता विश्वमाता मां गायत्री एवं परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी के सूक्ष्म संरक्षण में हमारे ग्राम डोंगेश्वर धाम देवपुर में हिंदू नव वर्ष , चैत्र नवरात्रि पर्व , रामनवमी एवं हनुमान जी महाराज की प्रकटोत्सव पर तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन विश्व कल्याण हेतु आयोजित किया जा रहा है । जिसे संपन्न कराने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि युग ऋषि पुत्रों का आगमन हो रहा है ।
अतः इस दैवीय आयोजन में सह परिवार पधार कर श्रद्धा सहित अपनी आहुति यज्ञ भगवान को समर्पित कर श्रेय पुण्य के भागीदारी बने । आज दिनांक 4/4/ 2023 को भव्य कलश निकाली गई जिसमें गायत्री परिवार एवं कंडेल इकाई के परिजनों ने भाग लिया *ग्राम देवपुर के ग्रामवासी बड़ी संख्या में अपना योगदान दिया कल *दिनांक 5/4/ 2023 ध्यान साधना प्रज्ञायोग गायत्री* महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार प्रज्ञा पुराण कथा शाम को दीप यज्ञ का कार्यक्रम होगा ।