पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम :पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर रक्षित केंद्र परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये

571

धमतरी | धमतरी पुलिस ने एक नई सोच के साथ पर्यावरण संरक्षण की ओर अपना कदम बढ़ाया है। पुलिस अधीक्षक महोदय बी.पी.राजभानू के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अधीनस्थों को वृक्षारोपण किए जाने हेतु आवश्यक प्रबंध करने निर्देशित किया गया तथा  मंगलवार जनरल परेड दिवस में पुलिस अधिकारी एवं जवानों के साथ पीटी परेड में सम्मिलित हुए। तत्पश्चात उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर रक्षित केंद्र परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षों को रोपित किया गया।

 

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक  के देव राजू, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली,अर्जुनी, रुद्री, सूबेदार रेवती वर्मा, शक्ति टीम एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।