पंचायत सचिवों का समर्थन करने धरना स्थल पहुंची विधायक रंजना साहू

137

सचिवों की आवाज़ बुलंद करने सड़क से सदन तक हम लड़ेंगे – रंजना साहू

धमतरी | छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों की बहुप्रतीक्षित मांग शासकीयकरण पूर्ण नही होने से प्रदेश के दस हज़ार से अधिक पंचायत में कार्यरत सचिव 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं, जिसके कारण पंचायती क्षेत्र के सभी कार्य अवरुद्ध हो गए है, इससे अनेक समस्याएं विकास कार्यों में आ रही है, प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ ब्लॉक,धमतरी के सचिव साथी के प्रदेश सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं|

सभी से मुलाकात कर विधायक रंजना साहू ने उनकी मांगों का समर्थन किया और मांगों का समर्थन कर हौसला अफजाई करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा कि सचिवों की आवाज़ बुलंद करने सड़क से सदन तक हम लड़ेंगे, और इस गूंगी बहरी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार को कुंभकरणी नींद से जगायेंगे, कांग्रेश राज्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश कंगाली के कगार पर हैं, आज हमारी युवा प्रशासनिक पद नहीं निकलने पर नौकरी की तलाश में बेरोजगार बैठे हैं, तो दूसरी ओर अर्धशासकीय कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सहित अन्य सभी नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने कर चुके हैं, जिस पर लाठियां बरसाई गई है, एक माह से पंचायत सचिव शासकीय करण की मांग को लेकर हड़तालरत है, किंतु इनकी मांगों को आज तक राज्य सरकार ने सिर्फ अनसुना किया गया है, इस संघर्ष में यथासम्भव योगदान देने का आश्वासन विधायक रंजना साहू ने दिया। इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ के हड़ताल का समर्थन करने जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, प्रदेश भाजयुमो सदस्य जय हिंदुजा, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, महिला मोर्चा सदस्य ममता सिन्हा, नीलू रजक पहुंचे।