नेटवर्क विहीन क्षेत्र होने के बावजूद कमार परिवारों का हुआ आयुष्मान कार्ड पंजीयन

9

कमार बसाहट गीतकारमुडा के हितग्रहियों को भोथली ग्राम पंचायत लाने और ले जाने की गई वाहन व्यवस्था

धमतरी | प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत लाभान्वित करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वनांचल और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने के बावजूद जिले के कमार परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए नेटवर्क की समस्या भी आड़े नहीं आई। दरअसल वनांचल नगरी के ग्राम गीतकारमुड़ा नेटवर्क विहीन क्षेत्र है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर आयोजित किया जा रहा है, इसके तहत् जब उक्त कमार बसाहट में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो नेटवर्क प्रॉब्लम आ रहा था। इस पर टीम द्वारा हितग्राहियों को गांव से 3 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्राम पंचायत भोथली लाया गया और आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया।

उक्त कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आदिवासी विभाग, सरपंच, रोजगार सहायक, कियोस्क व आधार ऑपरेटर , पटवारी इत्यादि उपस्थित रहकर सहयोग किया।