नूतन हाई स्कूल सिहावा चौक में विभिन्न सामग्रियों का वितरण

213

धमतरी | नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई अमित साड़ी सेल के संचालक आलोक राखेचा जी के द्वारा अपने जन्मदिवस की अवसर पर बच्चों के स्वच्छ जल पीने हेतु साला को आरो एवं वाटर कूलर प्रदान किया गया तथा कुछ बच्चों को बच्चों को कपड़े प्रदान किए जूस तथा केक का भी वितरण कर उत्साह पूर्वक जन्म दिवस मनाएं इस अवसर पर परिवार के सदस्य एवं , डॉ सरिता दोशी श्रीमती वंदना मीरानी जी गौरव लोहाना श्रीमती डिंपल राखेचा मानस राखेचा भव्य राखेचा एवं स्नेह राखेचा, उपस्थित थे |

तथा शाला के प्राचार्य दिनेश पुरी गोस्वामी तथा सम वीस्त शिक्षक उनकी स्वस्थ सुखी एवं दीर्घायु जीवन की आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिए |