
धमतरी | श्री लोहाणा महाजन धमतरी एवं लोहाणा महिला मंडल धमतरी के तत्वाधान मे नि:शुल्क कैंसर अवेरनेस शिविर श्री गुजरती समाज भवन मे 23 दिसंबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से आयोजित है जो सर्व समाज के लिए नि:शुल्क है |
श्री दयाल जी सुन्दर जी मिरानी चेरिटेबल ट्रस्ट धमतरी के सहयोग से कैंसर रोग से निजाद पाने हेतु नि:शुल्क शिविर एवं जानकारी प्रोग्राम आयोजित किया गया है | जिसमे संजीवनी हास्पिटल रायपुर के अनुभवी डॉक्टर एवं सिद्धि फाउंडेशन राजनांदगाव की श्रीमती सिद्धि बेन मिरानी जी उपस्थित रहेंगी |
पंजीयन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है पंजीयन हेतु नंबर जारी किये गए है इन नम्बरों पर संपर्क कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है
श्री मुकेश रायचुरा – 9827986080, श्री गौरव लोहाना- 9926199626, श्रीमती वंदना मिरानी – 8975293050, श्रीमती तृप्ति मानेक- 9977900070