
जिले के 71,588 किसानों को 821.80 करोड़ रुपये का किया गया भुगतान
धमतरी । जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संचालित की जा रही है, जिससे किसानों के चेहरों पर संतोष और खुशी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। निर्बाध धान खरीदी और समय पर भुगतान के कारण किसानों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए कुल 74 समितियों में 1,29,349 किसानों का 1,26,883.05 हेक्टेयर रकबा पंजीकृत किया गया है। दिनांक 15 नवम्बर 2025 से अब तक 78,620 किसानों से 3,82,725.32 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी कुल राशि 907.47 करोड़ रुपये है। अब तक 71,588 किसानों को 821.80 करोड़ रुपये का भुगतान सफलतापूर्वक किया जा चुका है। आगामी खरीदी के लिए 05 जनवरी 2026 को 3,368 किसानों को टोकन जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से 15,588.58 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। कस्टम मिलिंग व्यवस्था के तहत जिले में अब तक 190 राइस मिलों का पंजीकरण किया जा चुका है। इन मिलों के लिए 9,17,712 मीट्रिक टन धान की अनुमति जारी की गई है, जिसमें से 8,17,200 मीट्रिक टन धान उठाव हेतु अनुबंधित किया गया है। अभी तक कुल 1,10,942.00 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने तथा अवैध धान परिवहन पर सख्त रोक लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों की सुविधा और हित सर्वोपरि हैं तथा खरीदी और भुगतान की प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





