धमतरी | नगर निगम के आयुक्त ने संचालक नगरीय प्रशासन को एक पत्र भेजकर अवगत कराया है कि निगमक्षेत्र की लाईट का समय परिवर्तन किया जाए | वर्तमान में शाम 7बजे से सुबह 5 बजे तक विद्युत व्यवस्था आमजनता को उपलब्ध कराई जाती है जिसे बढाने की मांग नगर निगम के पूर्व सभापति व पार्षद राजेंद्र शर्मा द्वारा की गई थी | दिन छोटा एवं बरसात का मौसम होने से शाम की लाईट जलने से पूर्व अन्धेरा पसर जाता है वहीँ सुबह उजाला होने से पहले ही लाईट बंद कर दी जाती है।