
धमतरी | अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ रिसाई पारा धमतरी में वेद मूर्ति युगऋषि तपोनिष्ठ युगदृष्टा पंडित श्रीराम शर्मा , परम वंदनीय माता भगवती ,मां गायत्री के सूक्ष्म उपस्थिति में जिला स्तरीय महिला मंडल बैठक दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ , कुरूद से श्रीमती साधना देवांगन अपना विचार बताया इसके पश्चात श्रीमती खिलेश्वरी किरण प्रमुख रूप से नारी जागरण के बारे में अपना वक्तव्य दिया |
परम पूज्य गुरुदेव परम वंदनीय माता जी का विचार को सभी बहनों को बताया 27 28 29 दिसंबर को नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर रायपुर में होगा एवं श्रीराम गौशाला सिलीडीह में 24 कुंडीय महायज्ञ व गायत्री शक्तिपीठ नगरी में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के बारे में प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या जी , आदरणीय शेफाली दीदी ,परम वंदनीय शैल दीदी का आगमन होगा जिसमें जिला के बहनों को विस्तार से बताया गया धमतरी जिला पांचों ब्लॉक के बहनों की उपस्थिति थी । जिला प्रमुख श्रीमती किरण आदरणीय अंजना रणसिंह पूर्व ट्रस्टी श्री हर्षद मेहता मुख्य ट्रस्टी शेखन लाल साहू , कौशल साहू ,छबीलाल सिन्हा आदि उपस्थित थे ।