
धमतरी | बहु प्रतीक्षित महिला आरक्षण बिल आखिरकार दृढ़ निश्चय और इच्छा शक्ति के धनी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा दोनों सदन राज्यसभा एवं लोकसभा में बहुमत से पास हो जाने पर देश की नारी सशक्तिकरण की प्रतीक महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा इस बिल पर मोहर लगाकर संपूर्ण भारत की नारी शक्ति को सौगात दिया गया । सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रही बहनों के लिए यह बिल ,मिल का पत्थर साबित होगा। महिलाएं अपनी कर्त्तव्य परायणता से राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करेंगी। सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से देश के प्रधान सेवक को बारम्बार धन्यवाद, बधाई, शुभकामनाएं जो हम बहनों को आपने राखी दिपावली भाई दूज का उपहार इस बिल के माध्यम से सौगात में दिए। आजादी के बाद अनेक सरकार आई गई पर जिस सिद्दत से मोदी जी ने इस बिल पर दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई और किसी ने नहीं दिखाई नहीं तो आज तक बिल लागू हो जाती। नए संसद भवन में प्रथम सत्र में ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल का पास होना प्रमाणित करता है की जहां नारी का सम्मान होगा सुख समृद्धि शांति वहीं वास करेगी ।मोदी जी इस बिल के माध्यम से स्वर्णिम युग का सुत्रपात भारत के लिए कर दिए हैं। भारत की नारी शक्ति अब विकास की नई इबारत गढ़ेगी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम के द्वारा नगर घड़ी चौक में मोदी जी के फोटो पर पुष्प वृष्टि कर ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर खूब खूशी मनाईं गई।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार जिला उपाध्यक्ष अरविंद मुड़ि जिला महामंत्री कविंद्र जैन डॉ बिथिका बिश्वास सह संयोजक धनिराम सोनकर वरिष्ठ नेत्री खिलेश्वरी किरण वरिष्ठ नेत्री सरला जैन वरिष्ठ नेता प्रकाश शर्मा विनोद पांडे विनय जैन अभिशेक शर्मा मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर रोहिताश मिश्रा वरिष्ठ नेता विनोद रणसिंह दीपेंद्र साहू पवन गजपाल नम्रता पवार सुशीला तिवारी नीलू डागा सरिता असाई प्राची सोनी, सुरज शर्मा रितिका यादव ,भारती खन्डेलवाल राजकुमारी मेश्राम ,सरोज देवांगन कृष्णा गोस्वामी, शिला सोनी आकाश गुप्ता राजू चन्द्राकर देवचरण ध्रुव आप सभी ने कार्यक्रम में अपनी गरिमा पूर्ण उपस्थिति प्रदान कर प्रधानमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।