नाबालिग को जंगल लेकर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

125

कोरबा । घर के सामने दुकान के पास खड़ी नाबालिग को बहला-फुसला शादी का झांसा देकर बाइक में भगा ले गया और जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।हरदीबाजार थाना में आठ जुलाई को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराते पुलिस को बताया कि उसकी बहन घर के सामने अपने दुकान के पास अकेली थी तभी आरोपित लक्ष्मण कुर्रे 25 वर्ष उसके पास पहुंची और बला फूसलाकर शादी का झांसा देकर अपनी बाइक में बैठा कर जंगल में ले गया।

वहां पीडि़ता के मना करने के बावजूद उसने पीडि़ता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और फिर आरोपित लक्ष्मण, उसी हालत में रात के अंधेरे में जंगल में अकेला छोड़कर भाग गया। किसी तरह पीडि़ता घर वापस लौटी और घटना के संबंध में स्वजनों को जानकारी दी। पुलिस ने मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376, 4 पाक्सो अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया। आरोपित के संबंध में पतासाजी करने पर जानकारी मिली की वह भलपहरी में लुक छिप रह रहा है। सूचना पर पुलिस टीम रवाना कर घेराबंदी कर दबिश दी गई और आरोपित को हिरासत में पकड़ कर पूछताछ की, तब उसने जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया।