
धमतरी । शुक्रवार को महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,पार्षद सविता तोमन कंवर,कांग्रेस के वरिष्ठ होरीलाल साहू ,वार्डवासी की मांग पर गोकुलपुर वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने वार्डवासियों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण की सौगात देते हुए स्थल निरीक्षण किया,जल्द ही एस्टीमेट बनवाकर सेशन कर निर्माण कार्य चालू करवाने का आश्वासन दिया।
वही आदिवासी समाज के लोगो की मांग पर बूढ़ा देव मंदिर में बाउंड्री वॉल बनवाने एवं चेकर लगवाने की सौगात दिया। जिसपर आदिवासी समाज के लोगो ने महापौर विजय देवांगन का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान राजकुमार नेताम ,लेखराम नेताम, नन्दु नेताम,सालिक ध्रुव, तुलसी ध्रुव,घनश्याम धुव्र,आसो बाई,तामेश्वरी ध्रुव,अजंता नेताम,रूपेश्वरी,केशरी बाई,हिरो बाई,फुलेश,सातो,तामेश्वरी,बनिहारीना,नीलम,कामिन, निर्मला,उषा ध्रुव,रमेश्वरी,जागेश्वरी,ममता, मुख्य रूप से उपस्थित थे।