नशा कुरीतियों को समाप्त करने के लिए किया जा रहा प्रयास सराहनीय : कलेक्टर

3

मोर गांव मोर अभियान के तहत महिला कमांडो प्रशिक्षण, समाज में सकारात्मक परिवर्तन की संवाहक बने
नशा कुरीतियों को समाप्त करने के लिए किया जा रहा प्रयास सराहनीय : कलेक्टर
समाज में सकारात्मक परिवर्तन की संवाहक बने नशा मुक्ति महिला कमांडो : श्री मिश्रा

धमतरी | मोर गांव मोर अभियान अंतर्गत सरपंच संघ एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज कुरूद के विश्रामगृह में नशा मुक्ति महिला कमांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सकड़ों महिला कमांडो शामिल हुई । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर गठित नशा मुक्ति महिला कमांडो दलों को आत्मरक्षा, नेतृत्व विकास, कानूनी जागरूकता तथा आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त एवं प्रशिक्षित करना है, ताकि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन की संवाहक बन सकें। *कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सरपंच संघ एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज की नशा मुक्ति कुरीतियों को समाप्त करने के लिए किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नशा जैसी बुराई को मिटाने की शुरुआत घर से ही करनी होगी। घर-परिवार और समाज में नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इसके विरुद्ध आवाज उठाने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के अधिकांश मामलों में नशा प्रमुख कारण होता है, इसलिए वाहन चलाते समय नशा न करें तथा यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहने के लिए भी जागरूक किया जाए । उन्होंने वाहन भी नियंत्रित गति से चलाने का भी आव्हान किया । कलेक्टर श्री मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी। लोगों को नशामुक्ति हेतु जागरूक करने का आग्रह किया गया ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणि शंकर चंद्र ने कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव जनता की सहायता के लिए तत्पर है। नशा या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की। पद्मश्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शमशाद बेगम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसके खिलाफ महिलाओं को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। संरक्षण अधिकारी सुश्री अनामिका शर्मा ने महिलाओं को प्राप्त कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर एसडीएम कुरूद श्री नभसिंह कौसरे, उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती मनीषा पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरूद श्री अमित सेन, अध्यक्ष नशा मुक्ति केंद्र धमतरी डॉ. मनोज साहू, अध्यक्ष सरपंच संघ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।