
चौकी बीरेझर क्षेत्र अंतर्गत नवविवाहिता को उसके पति, सास व ससुर ने किया प्रताड़ित पीड़िता गर्भावस्था में है, जानते हुए लात-घुसा से मारपीट कर पहुंचाई गंभीर चोट, गर्भस्थ शिशु की हुई मृत्यु अपराध पंजीबद्ध, तीनों आरोपी गिरफ्तार
चौकी बीरेझर पुलिस की त्वरित कार्यवाही
धमतरी | 11 जुलाई 2021 को चौकी बिरेझर थाना कुरुद क्षेत्रांतर्गत ग्राम मड़ेली निवासी नवविवाहिता महिला जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद में उपचार हेतु भर्ती होने के दौरान मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति गिरधर साहू, सास श्रीमती पत्रिका साहू व ससुर कृष्ण कुमार साहू के द्वारा विवाह के बाद से ही उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए मारपीट की गई। साथ ही उसे 3 माह की गर्भवती होना जानते हुए जान-बूझकर उसके पेट, पीठ व गर्दन में लात घूंसे से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मृत्यु हो गई। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी गिरधर साहू, पत्रिका साहू एवं कृष्ण कुमार साहू के विरुद्ध धारा 498ए, 316, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने महिलाओं एवं बच्चों पर घटित अपराध पर त्वरित कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केसरी के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी बीरेझर सुश्री शांता लकड़ा ने मामले के विवेचना क्रम में वैधानिक कार्यवाही करते हुए अपने स्टाफ के साथ आरोपियों के सकुनत में दबिश दी। आरोपियों के मिलने पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उपलब्ध साक्ष्य एवं आरोपियों के अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
1. गिरधर साहू पिता कृष्ण कुमार साहू उम्र 31 वर्ष
2. कृष्ण कुमार साहू पिता स्वर्गीय बलिराम साहू उम्र 60 वर्ष
3. श्रीमती पत्रिका साहू पति कृष्ण कुमार साहू उम्र 57 वर्ष
तीनों निवासी ग्राम मड़ेली चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी