नवकार महिला मंडल द्वारा कन्यादान

752

धमतरी | नवकार महिला मंडल ने एक असहाय परिवार की बच्ची को कन्यादान दिया नवकार महिला का मुख्य उद्देश्य दीन दुखी एवं असहाय लोगों की सेवा करना है और जब भी किसी ऐसे जरूरतमंदो की सूचना मंडल तक पहुंचती है तो मंडल जनसेवा ही मानव धर्म इसे चरितार्थ करते हुए हमेशा अग्रसर रहता है

ऐसे ही एक बच्ची को दहेज की पूरी सामग्री प्रदान की इसके पहले भी नकार महिला मंडल द्वारा एक दिव्यांग कपल का संतोष मिन्नी द्वारा कन्यादान किया गया एवं मंडल के सचिव कुसुम गोलेछा ने उसे बेटी माना एवं मंडल ने आजीवन सहयोग प्रदान करने का बीड़ा उठाया है आज वह परिवार पूरी जैन धर्म की पद्धति को अपनाते हुए धर्म का पालन करते हैं मंडल के अध्यक्ष संतोष मिनी ने कहा हमें ऐसे लोगों पर गर्व है जो हमारे पूरे मंडल को अपने मां-बाप के रूप में देखते हैं और हमारे हर धार्मिक सामाजिक पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर एक बेटी और दामाद का रिश्ता निभाते हैं आज इस मंडल को दूसरी बेटी के रूप में कन्या दान देने का अवसर मिला उसमें जरूरत की सारी सामग्री मंडल द्वारा दी गई एवं बच्ची को कुमकुम टीका लगाकर उसका मुंह मीठा कर मंडल ने उसे दहेज सौंपा और उसके मंगल भविष्य की कामना की इस अवसर पर मंडल की संतोष मिनी , कुसुम गोलेछा, इंदु संजुं जैन ,पुष्पा गोलेछा ,कंचन चोपड़ा , विजयलक्ष्मी ,टीकम गोलेछा ,सतीश जैन रमेश मीन्नी आदि सभी उपस्थित थे