टकेश्वरपुरी गोस्वामी
भखारा | गुरुवार को प्लेसमेंट कर्मचारी व नगर पंचायत भखारा वार्ड क्रमांक 5 निवासी दिलीप साहू नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा और लेन-देन की राशि एवं नामांतरण पंजी को फाड़कर बोरी में भरकर नदी में फेंक दिया जिसकी जानकारी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी को हुई तो नगर पंचायत में हड़कंप मच गया | आनन-फानन में सभी अधिकारी कर्मचारी नगर पंचायत पहुंचकर कार्यालय के अंदर अस्त व्यस्त पड़े सभी कागजात को इकट्ठा कर पुलिस को सूचना दी | बहरहाल इस मामले में कितने कर्मचारियों का हाथ है यह जानकारी पुलिस को नहीं लगी है | यह जांच का विषय है| इस मामले पर भखारा थाना प्रभारी कोमल नेताम ने सीएमओ एवं नगर अध्यक्ष एवं पार्षदों से कहा है कि अगर रुपयों का गबन हुआ है तो तत्काल इसकी सूचना थाना को दें | इस मामले में उच्च अधिकारियों से सलाह मशवरा कर तत्काल आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी |
गुरुवार को नगर पंचायत के एक प्लेसमेंट कर्मचारी ने कैश बुक रसीद बुक दैनिक लेनदेन नामांतरण रजिस्टर को फाड़ कर नदी में बहा दिया | इस मामले में नगर अध्यक्ष एवं पार्षदों ने सरकारी रिकॉर्ड में हेरा फेरी कर लाखों के गबन के साक्ष्य को छुपाने की आशंका को लेकर भखारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है | थाना प्रभारी ने इस मामले में पुलिस हस्तक्षेप आयोग अपराध होने के कारण धारा 155 के तहत आवेदनकर्ताओ को न्यायालय में जाने की सलाह दी है |इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक सीएमओ और नगर अध्यक्ष द्वारा जो आवेदन दिया गया है जिसमें लेन-देन की रसीद को फाड़ कर नष्ट करने की जानकारी दी हैं जिसमें अपराध नहीं बनता लेकिन मामला धारा 47 7 की अपराध की श्रेणी में आता है जिसके लिए हमें पावर नहीं है|
इसके लिए मजिस्ट्रेट को पावर है |आवेदन कर्ताओं द्वारा किसी भी प्रकार की राशि को गबन करने की शिकायत नहीं की गई |अगर आवेदन कर्ता रुपए के लेन-देन में हेराफेरी की शिकायत करते हैं तो तत्काल एफआईआर किया जाएगा| रात में आवक जावक कार्यालय को सील कर दिया गया है |