
धमतरी | नगर निगम में बजट बैठक को लेकर भाजपा पार्षद आज भी मुखर रहे और उन्होंने काला फीता लगाते हुए नगर निगम के अवैधानिक कार्यों को विरोध दर्ज कराया तथा कहा है कि बजट में क्या-क्या बातें नगर विकास की योजनाओं की निगम के हित की तथा जनप्रतिनिधियों के सुझाव की रखे गए हैं उनको जानने का अधिकार नगर निगम के 40 पार्षद सहित शहर के आम जनता का है |
धरना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री रामू जगदीश रोहरा ने कहा है कि हमारे पार्षद धमतरी के जनता की आवाज को कोई भी सूरत में दबने नहीं देंगे और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक या तो बजट जनता के सामने लाया जायेगा या महापौर कुर्सी छोड़ेंगे वही नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा नगर निगम में चल रहे कार्यों को जनविरोधी जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन करने वाला बताया दूसरी ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि अब वह दिन दूर नहीं जब पूरे धमतरी के 40 वार्ड की जनता इनके नाकामियों को जान चुकी है अब हम आगे जनता को लेकर इनके विरोध में सड़क की लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि सदन का दरवाजा इन्होंने अपनी नाकामी अकर्मण्यता तथा असफलता को छुपाने के लिए बंद कर दिया है वरिष्ठ पार्षद धनीराम सोनकर जी ने कहा की महापौर को विपक्ष का सामना करते हुए स्वच्छ लोकतांत्रिक तरीके का पालन करना चाहिए जनप्रतिनिधि वह जनता नगर निगम की महत्वपूर्ण इकाई है दोनों की बात को अनदेखा कर लोकतंत्र के पवित्र मंदिर सामान्य सभा की उपेक्षा नहीं किए जाने का दुस्साहस को जनता कभी माफ नहीं करेगी आज के प्रदर्शन में पार्षदगणों नरेंद्र रोहरा पूर्व सभापति,राजेंद्र शर्मा पार्षद धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम, शामिल हैं।