नगर निगम के जन चौपाल/समस्यानिदान मेंमा शा जालमंपुर

128

वर्षा ऋतु में जलभराव रोकने पेबर ब्लॉक टाइल्स लगाने आवेदन
धमतरी |  शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर में लगे जन चौपाल शिविर में, माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुख एवं कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्मा के नेतृत्व में शाला के शिक्षकों और शालेय स्टाफ की तरफ से स्कूल में अनिवार्य विभिन्न मरम्मत कार्यों के जिसमें शेष तीन कमरों और बरामदे में विद्यार्थियों के अध्यापन के लिए फर्श मरम्मत कर टाइल्स लगाने लिए, शौचालय और मूत्रालय में रनिंग वाटर सप्लाई हेतु, सिंटेक्स टंकी और पाइपलाइन बिछाने, जालमपुर विद्यालय के लोहे के टूटे हुए मेन गेट का निर्माण और मेन गेट से लेकर स्टाफ रूम तक मैदान में वर्षा ऋतु में जलभराव को रोकने हेतु |

 

विद्यार्थी पहुंच मार्ग में और और समाप्ति हेतु शीघ्र बजट स्वीकृत कर,कार्य पूर्ण कराने /समस्याओं के निदान हेतु आवेदन निगमआयुक्त पोयम, को सौंपा है। इस अवसर पर शाला के शिक्षणगण, शैलेंद्री तुरे, के.कामडे, तन्मय गोस्वामी विजय  खलखो कार्यपालन अभियंता , राजस्व अधिकारी हेमंत नेताम , नाडेम तरुण गजेंद्र सिंहनिगम की 15 सदस्यीय टीम उपस्थित रहे, उन्हें आवेदन सौंपा है ।इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष और महन्त घासीदास वार्ड के वार्ड पार्षद संजय डागौर, नागरिक गण राजेश बंजारे, लक्ष्मी सांगले कुं प्रीति ,लाला महावर ,नागरिक गण उपस्थित रहे।
संस्था प्रमुख ,दीपक शर्मा शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर एवं जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ