
धमतरी । महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम बुढ़ेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा भगवान शिव जी की बारात बिलाईमाता मंदिर से बुढ़ेश्वर मंदिर इतवारी बाजार तक निकाली गई । इस बारात में शिव भक्त अघोरी, नागा बाबा , और अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार नाचते-झूमते चले। विविध प्रकार की झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी रही। जगह-जगह भगवान शिवजी की पूजा अर्चना और स्वागत के लिए विभिन्न समाज और संस्था के लोग मौजूद रहे ।
हर साल महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर एक दिन पहले शाम को भगवान शिव की बारात निकाली जाती है। शिव जी की बारात में बनारस, पश्चिम बंगाल के कलाकारों की टीम आकर्षक वेशभूषा में सुसज्जित होकर नाचते-झूमते चलते रहे। उज्जैन के कलाकारों द्वारा बड़े-बड़े डमरू बजाते हुए शामिल हुए। दुर्ग के कलाकार भगवान शंकर और माता पार्वती की शादी वाली झांकी लेकर आए थे। उनके साथ में 8 घोड़ियां भी शामिल रही । केशकाल बस्तर से बस्तरिया नृत्य और । आंगादेव तथा धमतरी का राउत नाचा, शिवजी की पालकी, डीजे, धुमाल और राजिम मेले से नागा साधुओं की टीम पहुंची थी। इन सभी लोगों द्वारा अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया गया जो आकर्षक का केन्द्र बना रहा। बनारस से आए अघोरी बाबा नर्तक दल और जिंदा सांप पकड़कर किए गए तांडव ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया।
बिलाईमाता मंदिर से निकली शिव जी की बारात में शहर और आसपास के गांवों से आए हजारों की संख्या में शिव भक्त नाचते – झूमते शामिल रहे। शिवजी की बारात निकलने से पहले विंध्यवासिनी मंदिर में भगवान महाकाल की पालकी को ले जाकर पूजा अर्चना की गई। यहां विशेष पूजा अर्चना के बाद बारात आगे बढ़ी। | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बुढ़ेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष विपिन पवार, विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष आनंद पवार, ऋतुराज पवार, विजय गोलछा, गोल्डी बरड़िया, देवेन्द्र मिश्रा, नीलेश लुनिया, मुकेश सुखवानी, सलज अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, विनोद रणसिंह, महेन्द्र पंडित, महेन्द्र खंडेलवाल, भावेश लूनिया, हेमलता शर्मा, सुशीला तिवारी, सरिता यादव, अशोक पवार, भावेश गोलछा, रामा पवार, प्रतीक जैन, अंकुश बरड़िया, कालू लुनिया, बंटी गवली, श्याम साहू, संजीव वाहिले, शक्तिमान बाबर, सौरभ रणसिंह, प्रदीप लोढ़ा, मयूर जैन, गगन लोहाना, लक्की लूनिया, विभांशू बरड़िया, प्रियांश बरड़िया, संगम जैन, गोपाल वाधवानी, गौतम वाधवानी, दीपक सोनकर,बाबी पवार, दीपक शर्मा के अलावा विभिन्न स्थानों पर बारात का स्वागत करने लोग मौजूद रहे। रामबाग के पास धीवर समाज, सोनकर समाज, रंगोली चौक के पास मराठा समाज, सदर बाजार चौक में जैन समाज, कचहरी चौक के पास नि:शक्त जन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, आलोक जाधव, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, गोल बाजार के पास सिंधी समाज, अग्रवाल समाज एवं बोलबम कांवरिया संघ, बालक चौक के पास सर्वहिन्दू समाज की ओर से दीपक लखोटिया, अजय जैन, वरूण राय, नंदू जसवानी, दिलीप पटेल, शनि मंदिर के पास रोमी सावलानी और उनके साथियों द्वारा स्वागत कर बारात में शामिल लोगों को पोहा एवं ठंडई वितरण किया गया। बुढ़ेश्वर मंदिर महाशिवरात्रि के अवसर पर 5 दिनों तक प्रत्येक रात्रि भजन कीर्तन कार्यक्रम चला जिसमें राकेश राखेचा, कीर्ति शाह, नवीन सोनी, मितेश डागा, दुष्यंत आदि शामिल हुए।