धमतरी शहर बंद करने का आह्वान सर्वसम्मति से लिया गया वापस

796

धमतरी | 7 जुलाई 2021 को श्री राम हिंदू संगठन धमतरी, चेंबर ऑफ कॉमर्स व अन्य संगठनों द्वारा धमतरी शहर बंद करने का आव्हान किया गया था । इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे ने उक्त संगठनों के पदाधिकारियों को आहुत कर पुलिस कार्यालय में बैठक रखी गई।

धमतरी शहर में हो रही कुछ घटनाएं जो प्रशासन के संज्ञान में नहीं आई थी, ऐसी घटनाओं को बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने संज्ञान में लिया तथा ऐसी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों एवं आपराधिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध यथाशीघ्र विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

तदुपरांत बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने आश्वस्त होकर दिनांक 07/07/2021 को धमतरी शहर बंद करने का आव्हान सर्वसम्मति से वापस लिये।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चंद्रकांत कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी, थाना प्रभारी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल एवं संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।