धमतरी विधायक रंजना साहू को अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

119

शिक्षक एल बी संवर्ग को उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से समस्त लाभ प्रदान करने की मांग को मुख्यमंत्री के सामने प्रमुखता से रखने हेतु विधायक ने दिया आश्वासन

धमतरी । पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन की गणना करने, वेतन निर्धारण कर सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पेंशन निर्धारण हेतु अहर्ता सेवा केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष करने की मांगो को लेकर चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा जिला शाखा धमतरी के द्वारा आज दिनांक 16.02.2023 को विधानसभा क्षेत्र धमतरी की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के संबंध में विधायक महोदया को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। विधायक महोदय द्वारा संगठन पदाधिकारियों को उनकी मांगों का समर्थन करते हुए सरकार तक उनकी मांग को प्रमुखता से पहुंचाने की बात कही।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला संचालक डॉ भूषण लाल चंद्राकर, हरीश सिन्हा, प्रांतीय उप संचालक देवनाथ साहू, जिला उप संचालक डॉ गणेश प्रसाद साहू, अमित महोबे, मंजूषा साहू, ब्लॉक संचालक धमतरी गेवाराम नेताम पवन परिहा सहित पदाधिकारी गण देवेंद्र भारद्वाज, राकेश साहू, ज्ञानेश्वरी साहू सहित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।। डॉ. भूषण लाल चंद्राकर, हरीश सिन्हा, दिनेश पांडेय, जिला संचालक पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा जिला शाखा धमतरी