धमतरी विधायक ने राह चलते श्रम वीरों के श्रम की पूजा

733

धमतरी | अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर कारोना महामारी के चलते लाॅकडाऊन प्रोटोकॉल तथा सामाजिक दूरी का निर्वहन करते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू एवं निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अनेक श्रम वीरो के श्रम की पूजा करने भरी दोपहर में शहर की सड़कों पर निकले।


विधायक श्रीमती रंजना साहू ने श्रम वीरों का सम्मान करते हुए कहा कि श्रम दिवस वास्तव में हम सबको समाज, राज्य, राष्ट्र, के विकास व उत्थान के लिए नींव के रूप में अपना श्रम लगाने वाले भाइयों एवं बहनों का सम्मान प्रकट कर कृतघ्नता प्रकट करने का दिन है। इसके लिए समाज का प्रत्येक जिम्मेदार वर्ग जनप्रतिनिधि संस्था व निकाय को आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए।