
धमतरी | बहुजन समाज पार्टी धमतरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58 से आगामी विधानसभा चुनाव लडने बसपा के युवा तेजतर्रार नेता आशीष रात्रे ने बहुजन समाज प्रदेश कार्यालय रायपुर पहुंच कर पार्टी के प्रदेश प्रभारी एनपी अहिरवार राधेश्याम सूर्यवंशी, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम समक्ष अपना दावेदारी पेश की। बसपा नेता आशीष रात्रे ने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार समय सीमा के भीतर आवेदन प्रस्तुत किये है |
लगातार लंबे से जनहित के मुद्दों आन्दोलन के माध्यम से लोगों के बीच एक पहचान है अगर पार्टी मौका देते हैं तो निश्चित ही धमतरी विधानसभा क्षेत्र में बड़ा उलटफेर किया जा सकता है इस अवसर प्रमुख रूप से बसपा जिलाध्यक्ष ईश्वर नारंग, उपाध्यक्ष कल्याण सिंह निर्मलकर, महासचिव अशोक मेश्राम, जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलाल कुर्रे, धमतरी विधानसभा अध्यक्ष हन्नु ताड़ी, लालचंद पटेल वीवीएफ, जितेंद्र पटेल वीवीएफ,केकचंद बघेल, शंकर रात्रे, बसंत धुव्र,किसन चांद विधानसभा उपाध्यक्ष धमतरी, कमलेश छेकर, सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता समर्थक शामिल हुए।