
धमतरी | छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच ग्रामों में नवीन सोसाइटी केंद्र खोलने की प्रशासनिक अनुमति प्रदान की गई है। यह निर्णय क्षेत्र के हजारों किसानों के लिए राहत एवं सुविधा का केंद्र बनेगा। जिन गांवों में ये केंद्र स्थापित किए जाएंगे, उनमें ग्राम भटगांव, पोटियाडीह, लीलर, झुरानवांगांव और माटेगहन शामिल हैं। जिसके तहत नवीन सोसाइटी ग्राम भटगांव के अंतर्गत भटगांव, श्यामतराई, बेन्द्रानवागांव, नवागांव खुर्द, गोकुलपुर वार्ड, सोरिद वार्ड, पोटियाडीह सोसाइटी के अंतर्गत मुजगहन, पोटियाडीह, रत्नाबांधा, हटकेशर वार्ड, लीलर सोसाइटी के अंतर्गत अरौद, भंवरमरा, लीलर, भरारी, बागोडार, जोगीडीह, झुरानवागांव सोसाइटी अंतर्गत सेमरा बी, झुरानवागांव, सिवनीखुर्द, बारना, माटेगहन सोसाइटी अंतर्गत अकलाडोंगरी, तिर्रा, चिखली, कोडेगांव आर, माटेगहन, कोहका, कोलियारी नया, कोलियारी पुराना, कोडेगांव मा, ओडेकोन्हा, सटियारा शामिल हैं। इन केंद्रों के खुलने से किसानों को धान की बिक्री सहित कई अन्य सहकारी सेवाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा। इस फैसले पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डिपेन्द्र साहू ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, कृषि मंत्री माननीय श्री रामविचार नेताम जी एवं सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री श्री केदार कश्यप जी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र के किसानों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाता है। धमतरी पूर्व विधायक रंजना साहू ने बताया कि इन सोसाइटी केंद्रों के खुलने से किसानों को अब दूर-दराज के सोसाइटी केंद्रों तक नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। साथ ही, यह कदम कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और गांवों में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र के किसान नवीन सोसाइटी केंद्रों की मांग कर रहे थे, और यह सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और किसान हितैषी नीति का ही परिणाम है कि अब यह मांग पूरी होने जा रही है। श्रीमती साहू ने विश्वास जताया कि इन केंद्रों की स्थापना से न केवल खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी बल्कि किसान लाभांवित होकर आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस दिशा में तत्परता से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। यह पहल निश्चित ही धमतरी विधानसभा क्षेत्र को कृषि क्षेत्र में और अधिक समृद्ध एवं सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।