
धमतरी | जिले मे लगातार कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से जिले मे हडकंप मच गया है. शहर मे दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले है.दोनो मरीज एक ही परिवार के है बता दे कि जो मरीज मिले है उनका घर रेस्ट हाउस के पास ही है डॉ तुर्रे ने बताया की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के घर पहुंचे है.और कोरोना पॉजिटिव दोनो मरीजो को कोविड हास्पिटल ले जाने की तैयारी चल रही है.साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा रावटे ने बताया की मरीज के घर के आसपास के कुछ एरिये को सिल किया सा सकता है |